20251006_111537

 

मुनाफ़ा, लोन, गिफ्ट और इनाम के झाँसे में न आएं, साइबर ठगों से रहें सतर्क, साइबर फ्रॉड से नुकसान पर करें 1930 पर शिकायत, बागपत पुलिस की महत्वपूर्ण अपील व चेतावनी!

बागपत पुलिस ने नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए एक अहम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ऑनलाइन मुनाफ़ा, लोन, गिफ्ट या इनाम जैसी ऑफ़र पर आँख मूंदकर भरोसा करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है। ऐसे झाँसे में फँसकर लोग अक्सर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठते हैं।

पुलिस ने बताया कि साइबर ठग आकर्षक ऑफ़र, नकली वेबसाइटों या सोशल मीडिया लिंक के ज़रिए लोगों को अपने जाल में फँसाते हैं और एक बार बैंक डिटेल या ओटीपी साझा करने पर पूरा खाता खाली कर देते हैं। इसलिए किसी भी संदिग्ध लिंक, स्कीम या कॉल की सच्चाई की पुष्टि किए बिना उस पर क्लिक न करें।

बागपत पुलिस ने ज़ोर देकर कहा कि “सावधानी ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।” किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि या साइबर ठगी की घटना होने पर पीड़ित तुरंत राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फेक स्कीम, त्वरित रिटर्न या इनाम देने के दावों से सावधान रहें और अपने परिवार व मित्रों को भी इस बारे में जागरूक करें ताकि साइबर ठगों को रोकने में सामूहिक सहयोग मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!