- सहारनपुर। विजयादशमी के पर्व पर गांधी पार्क में इस बार दर्शकों को भव्य दृश्य देखने को मिलेगा। यहाँ 90 फुट ऊँचा रावण, 80 फुट का कुंभकरण और 70 फुट का मेघनाथ तैयार किया गया है। इन विशाल पुतलों को मुस्लिम कारीगर परिवार ने दिन-रात मेहनत कर बनाया है। कारीगरों का कहना है कि इस बार खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पुतलों को बनाने में “5G वाटरप्रूफ कागज” लगाया गया है, जिससे बारिश होने पर भी पुतले भीगेंगे नहीं और खराब नहीं होंगे। गांधी पार्क और टीटू कॉलोनी के लिए कुल 8 पुतले तैयार किए गए हैं। कारीगरों का कहना है – “हम मुस्लिम हैं, लेकिन त्योहार सबका होता है। हमारी मेहनत लोगों की खुशी के लिए है।” दशहरे पर जलाए जाने वाले इन पुतलों को देखने के लिए शहरवासियों में खासा उत्साह है।

जिला प्रभारी मिनाज राजपूत