सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपद भर में पुलिस प्रशासन ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर कड़े इंतज़ाम किए हैं।
इसी क्रम में सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों, मुख्य चौराहों और बाजारों में पैदल गश्त व सघन चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करना और त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना है।
जिला प्रभारी मिनाज राजपूत