सहारनपुर। देहात विधानसभा एवं वार्ड 67 के जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से दूर नजर आ रहे हैं। आम जनता का कहना है कि उनके प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दिखाई नहीं देते हैं। लोग अपनी समस्याओं के लिए कहीं नहीं जा पा रहे हैं और लगातार उपेक्षा का सामना कर रहे हैं।होज खेड़ी रोड, दिल्ली वाली फैक्ट्री के पास सड़क पर पानी भरा हुआ है। हालांकि बारिश एक माह पहले हुई थी, फिर भी सड़क पर जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। यहां न तो नालियों का निर्माण हुआ है और न ही पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था।स्थानीय लोग बताते हैं कि इसी तरह के कई क्षेत्र हैं जहाँ जनता लंबे समय से अपने विकास कार्यों और सुविधाओं के अभाव से परेशान है। उनका कहना है कि यदि जनप्रतिनिधि सक्रिय नहीं हुए तो लोग भारी असुविधा का सामना करते रहेंगे।
