गन्ने की फसल बांधते समय मजदूर को सांप ने डसा
मरगूब नवाज़
ककरौली। थाना ककरौली क्षेत्र के टढ़ेडा में खेत में काम कर रहे एक मजदूर को बुधवार सुबह सांप ने डस लिया। गनीमत रही कि समय रहते साथी मजदूरों ने होशियारी दिखाई और उसे अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टढ़ेडा निवासी इरशाद उर्फ़ सोनू पुत्र सदा हसन सुबह अपने साथियों के साथ गन्ने की फसल बांध रहे थे। इसी दौरान झुंड बांधते समय खेत में छिपा सांप अचानक निकल आया और इरशाद के पैर में काट लिया। अचानक हुए हमले से खेत में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद अब्दुल रहमान, जानू, सलीम आदि ने तुरंत उसके पैर पर कसकर पट्टी बांधी और आनन-फानन में उसे लेकर सीएचसी जानसठ पहुंचे।
डॉक्टरों ने जाँच के बाद इरशाद की स्थिति सामान्य बताई और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। डॉक्टरों ने परिजनों को यह भी सलाह दी कि यदि आगे कोई दिक़्क़त महसूस हो तो उसे तत्काल जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर ले जाया जाए।
इधर, घर पहुँचने के बाद लगभग इरशाद के पैर में लगातार सूजन बढ़ती गई और उसे पैरों में तेज दर्द होने लगा। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने लगभग 3 बजे 108 एंबुलेंस पर कॉल कर मदद मांगी। एंबुलेंस मौके पर पहुँची और खबर लिखे जाने तक इरशाद को लेकर अस्पताल रवाना हो चुकी थी।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही इरशाद के घर पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा।