
पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध तमंचा और कारतूस संग आरोपी गिरफ्तार
सादिक सिद्दीक़ी,
कांधला (शामली)। जनपद शामली में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय नज़र आ रही है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान पूरे जनपद में तेज़ी से चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को थाना कांधला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की।थानाध्यक्ष कांधला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम डुढार निवासी सुंदर पुत्र लख्मी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया।गया
जहा पकड़े गए आरोपी नें पूछताछ के दौरान अपना नाम सुन्दर पुत्र लख्मी ग्राम डुडार थाना कांधला जनपद शामली बताया बताते हुए हथियार के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं और आगे भी सख़्ती के साथ जारी रहेंगे। क्षेत्राधिकारी कैराना ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सजग है। ग्रामीण इलाकों में अवैध हथियार रखने या इस्तेमाल करने वालों पर पुलिस की कड़ी नज़र है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहती है।