
ईरान पर इजरायली हमले का खतरा, परमाणु बम बनाने को तेज करने की आशंका: अलजजीरा
दोहा/तेहरान। अंतरराष्ट्रीय ख़बरिया चैनल अलजजीरा ने शनिवार को अपने सूत्रों के हवाले से एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया है। इसके अनुसार, मध्यपूर्व क्षेत्र के विश्लेषकों का मानना है कि इजरायल की ओर से संभावित बड़े हमले के मद्देनजर ईरान अपना परमाणु बम हासिल करने के प्रयासों को तेज कर सकता है।
अलजजीरा के अनुसार, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ईरान के खिलाफ इजरायल द्वारा किसी भी बड़े सैन्य हमले की कार्रवाई तेहरान को यह एहसास दिला सकती है कि उसके पास बचाव का एकमात्र प्रभावी तरीका परमाणु हथियार ही होगा। यह आशंका ऐसे समय में सामने आई है जब पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
इजरायल पर ईरान की ओर से हुए ड्रोन और मिसाइल हमले के जवाबी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। ईरान लंबे समय से अपने परमाणु कार्यक्रम को “शांतिपूर्ण” बताता रहा है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं और पश्चिमी देशों का आरोप है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की क्षमता हासिल करने की कोशिश कर रहा है। 2015 के परमाणु समझौते (JCPOA) के ढहने और अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद से ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को फिर से तेज कर दिया है।
विश्लेषकों का कहना है कि यदि ईरान वास्तव में परमाणु हथियार बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ता है, तो इससे पूरे मध्यपूर्व क्षेत्र में एक खतरनाक हथियारों की दौड़ शुरू हो सकती है। इससे क्षेत्रीय स्थिरता को गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताएं बढ़ जाएंगी।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने भी हाल के महीनों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर निगरानी में कमी और उसकी परमाणु गतिविधियों में वृद्धि पर चिंता जताई है।