
पत्नी और मायके पक्ष ने पति पर बोला जानलेवा हमला! धारदार हथियारों से किया लहूलुहान!
गढी दौलत में दिल दहला देने वाली वारदात, हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी!
कांधला। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गढी दौलत में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक महिला ने अपने मायके पक्ष के साथ मिलकर अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पति शहजाद पुत्र इलियास गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित शहजाद के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है, जब वह अपने घर पर शांतिपूर्वक बैठा हुआ था। तभी उसकी पत्नी, सास, साली और साला जो सभी कांधला के निवासी हैं, वहां पहुंचे और धमकी भरे लहजे में बोले –
तेरा हिसाब करेंगे इसके बाद चारों ने एकराय होकर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। शहजाद की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो चुके थे।
घायल शहजाद को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वह हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।