
सेवा की मिसाल: भारतीय रेड क्रॉस और विधि मंत्रालय के संयुक्त शिविर में अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान! डॉ. अंजू राठी राणा के नेतृत्व में विधि विभाग ने ‘रक्त दो, आशा दो’ थीम को साकार किया!
नई दिल्ली, 11 जून: विधिक कार्य विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर विश्व रक्तदान दिवस 2025 के अवसर पर आज शास्त्री भवन, नई दिल्ली में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह पहल समाज कल्याण और मानवीय भावना को बढ़ावा देने के सार्थक प्रयास के तहत आयोजित की गई।
शिविर का शुभारंभ विधि सचिव डॉ. अंजू राठी राणा की उपस्थिति में हुआ। डॉ. राणा ने रक्तदान को “सहानुभूति और सामुदायिक कल्याण की स्थायी अभिव्यक्ति” बताते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से स्वैच्छिक भागीदारी का आह्वान किया। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा महिला अधिकारियों ने बड़ी संख्या में शिविर में भाग लेकर जीवनरक्षक योगदान दिया।
इस वर्ष के वैश्विक थीम “रक्त दो, आशा दो: मिलकर जीवन बचाएँ” के अनुरूप आयोजन ने ज़ोर दिया कि नियमित, अवैतनिक रक्तदान ही सुरक्षित और पर्याप्त रक्त आपूर्ति सुनिश्चित कर सकता है। डॉ. राणा ने बताया कि ऐसे प्रयास राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।