images - 2025-06-04T170308.637

 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का तीखा हमला: BJP की ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म ‘नरेंदर का सरेंडर’ निकली!

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने BJP-RSS पर साधा निशाना, कहा- इनका इतिहास कायरता का रहा है।

कांग्रेस के प्रवक्ता और AICC मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “BJP के लोग पिछले 11 साल से ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म बना रहे थे, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो वह ‘नरेंदर का सरेंदर’ निकली।” उन्होंने आगे कहा कि “बहादुरी का कोई इंजेक्शन नहीं होता, यह इंसान के चरित्र में होती है, और BJP-RSS का इतिहास ही कायरता का रहा है।

खेड़ा ने पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप का जिक्र करते हुए कहा कि “जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गर्दन दबोच रखी थी, तभी ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी सरेंडर कर गए।” उन्होंने आरोप लगाया कि “ट्रंप ने कई बार कहा कि उन्होंने व्यापारिक दबाव डालकर सीजफायर कराया, लेकिन मोदी सरकार ने कभी इसका जवाब नहीं दिया।” खेड़ा ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, “नाम नरेंदर, काम सरेंडर—यही इनकी असलियत है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। भाजपा नेताओं ने इसे “असभ्य और अमर्यादित” बताया, जबकि कांग्रेस ने खेड़ा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह सच्चाई को उजागर करता है। पिछले कुछ समय में पवन खेड़ा विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं, जिसमें पीएम मोदी के नाम को लेकर उनकी टिप्पणी भी शामिल है, जिस पर असम और यूपी में केस दर्ज हुए थे।

इस बयान ने एक बार फिर राजनीतिक बहस को गर्मा दिया है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं जारी हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!