
एएसपी ओम प्रकाश सिंह का परसरामपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण, बकरीद सुरक्षा और रात्रि गश्त पर दिए कड़े निर्देश!
कुर्बानी केवल चहारदीवारी के अंदर, मीट ले जाने के लिए विशेष पास अनिवार्य: एएसपी की एडवाइजरी!
बस्ती: जनपद बस्ती के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक क़ानून व्यवस्था के नायक ओम प्रकाश सिंह ने आज रात्रि में परसरामपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बकरीद (ईद-उल-अजहा) की सुरक्षा व्यवस्था और रात्रि पुलिसिंग के संबंध में अहम निर्देश दिए। एएसपी ने थाने की साफ-सफाई, रिकॉर्ड्स, हवालात और शस्त्रागार की जांच की तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की।
बकरीद तैयारियों पर विशेष फोकस:
कुर्बानी के नियम: एएसपी ने स्पष्ट किया कि कुर्बानी केवल चहारदीवारी के अंदर ही की जाएगी। अवशेषों को खुले में फेंकने पर रोक लगाई गई है। मीट को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए विशेष पास अनिवार्य किया गया है, जो वालंटियर्स या पुलिस अधिकारियों द्वारा जारी किए जाएंगे।
फ्लैग मार्च: सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में तीन थानों की पुलिस टीमों ने फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा तैयारियों का संदेश दिया। इस दौरान स्थानीय नेताओं और धर्मगुरुओं के साथ समन्वय बढ़ाया गया।
सोशल मीडिया चेतावनी: कुर्बानी के वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर न करने की हिदायत दी गई, ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों।
रात्रि पुलिसिंग और अनुशासन:
एएसपी ने थाना प्रभारी को रात्रि गश्त को और सक्रिय बनाने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को चेतावनी दी गई तथा नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा गया।
थाने के महिला हेल्प डेस्क और सीसीटीएनएस सिस्टम की कार्यप्रणाली भी जांची गई, ताकि अपराध रिकॉर्ड्स पारदर्शी तरीके से दर्ज हो सकें।
प्रशासन की तैयारियाँ:
संभल और अन्य जिलों में बकरीद को लेकर ड्रोन निगरानी, पीएसी-आरआरएफ की तैनाती और कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है तथा कुर्बानी के लिए निर्धारित स्थल चिन्हित किए गए हैं।