
भाजपा नेता अफसर रावल बने हरियाणा पर्यावरण परिषद के उपाध्यक्ष, हर साल 1 करोड़ पेड़ लगाने का लिया संकल्प”
मां के नाम पर पेड़ लगाने की अपील के साथ अफसर रावल ने शुरू किया हरियाली अभियान, परिषद ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा को देंगे दो बड़ी सौगातें: हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन और यमुनानगर में 800 मेगावाट प्लांट
चंडीगढ़ (विजिलेंस ब्यूरो): पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (Council for Environment, Forest & Climate Change Promotion) की बैठक में भाजपा नेता अफसर रावल को हरियाणा राज्य का उपाध्यक्ष (वाईस चेयरमैन) नियुक्त किया गया। परिषद के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए पार्टी के प्रति रावल के समर्पण, उनके अनुभव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण को देखते हुए उनकी नियुक्ति की गई।
अफसर रावल वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हरियाणा के कोषाध्यक्ष हैं और पार्टी के एक ऊर्जावान कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाते हैं। नियुक्ति के बाद उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, परिषद अध्यक्ष राहुल द्विवेदी और निदेशक सुनील मुदगिल का आभार जताया।
हर साल 1 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प
रावल ने पदभार संभालते ही हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा संकल्प जताया। उन्होंने घोषणा की कि राज्य में प्रतिवर्ष 1 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना मातृशक्ति को समर्पित करने का सर्वोत्तम तरीका है। यह पीढ़ियों तक हमारी गरिमा बनाए रखेगा।
14 अप्रैल को PM मोदी की दो बड़ी सौगातें
रावल ने पत्रकारों के साथ बातचीत में खुलासा किया कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को दो बड़ी परियोजनाएं सौंपेंगे। इनमें हिसार स्थित नए एयरपोर्ट का उद्घाटन और यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता वाली बिजली यूनिट का शिलान्यास शामिल है। रावल ने कहा कि प्रदेशवासी पीएम मोदी का “दिल खोलकर स्वागत” करेंगे।
नेताओं और अधिकारियों ने दी बधाई
इस मौके पर परिषद के निदेशक सुनील मुदगिल, केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य डॉ. मुस्तफ़ा अली और भाजपा नेता आरिस चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने रावल को शुभकामनाएं दीं। परिषद अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने कहा कि रावल की नियुक्ति से हरियाणा में पर्यावरण नीतियों को नई गति मिलेगी।
नए अभियान की रूपरेखा
रावल ने स्पष्ट किया कि वृक्षारोपण अभियान को जनआंदोलन बनाने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। साथ ही, परिषद की ओर से निगरानी टीमें गठित की जाएंगी, ताकि लगाए गए पेड़ों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
इस नियुक्ति के साथ ही, भाजपा ने हरियाणा में पर्यावरण और विकास के समन्वय को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।