IMG-20251007-WA0021

 

अधिकारियों से टकराव के बाद IPS वाई पूरन कुमार का सुसाइड, साउंडप्रूफ बेसमेंट में मिली लाश!

चंडीगढ़। हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या करने की सूचना से प्रशासनिक और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। वाई पूरन कुमार ने मंगलवार, 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने सरकारी आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर जान दे दी। जब घटनास्थल पर उनकी बेटी पहुंची तो शव बेसमेंट में खून से लथपथ मिला, पास ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी पड़ी थी।

चंडीगढ़ पुलिस को करीब 1:30 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद SSP कंवरदीप कौर समेत फॉरेंसिक टीम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर की सीलिंग कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस तथा CFSL टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वाई पूरन कुमार वर्ष 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, जो ADGP रैंक पर कार्यरत थे। उन्हें पिछले महीने रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) में आईजी के पद पर ट्रांसफर किया गया था, जबकि उनका रैंक ADGP का था। उनका प्रशासनिक कार्यकाल अकसर विवादों और संघर्षों से भरा रहा। वे उच्चाधिकारियों के उत्पीड़न, प्रशासनिक भेदभाव और विभागीय मनमानी के खिलाफ खुलकर आवाज उठाते रहे थे और कई बार खुद को सिस्टम का शिकार बताते रहे।

घटना के वक्त उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो हरियाणा कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं, मुख्यमंत्री के डेलीगेशन के तहत जापान दौरे पर थीं। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!