images - 2025-03-10T163226.596

 

मुज़फ्फरनगर में दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण, विधायक राजपाल बालियान ने किया वितरण

मुज़फ्फरनगर। 10 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित सहायक उपकरण योजना के तहत आज सोमवार को जिले में 291 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन (हेयरिंग एड) और ब्रेल किट जैसे उपकरण वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक राजपाल बालियान रहे, जिन्होंने दिव्यांगों को उपकरण प्रदान करते हुए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

योगी सरकार की पहल को मिली सराहना

कार्यक्रम में विधायक बालियान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य भर में दिव्यांगजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग भाई-बहनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें स्वावलंबी बनाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। इसके लिए सहायक उपकरणों का वितरण एक महत्वपूर्ण कदम है।

किन उपकरणों का हुआ वितरण?

इस दौरान कुल 291 उपकरण दिव्यांगों को प्रदान किए गए, जिनमें 45 ट्राई साइकिल, 60 व्हीलचेयर, 85 बैसाखी, 50 हेयरिंग एड और 51 ब्रेल किट शामिल हैं। इन उपकरणों से दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित और चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में सहूलियत मिलेगी।

युवा राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने लिया भाग

कार्यक्रम में प्रदेश युवा राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव विकास कादियान और पार्टी नेता आदेश तोमर भी मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समावेशी विकास को बल मिलता है। साथ ही, उन्होंने दिव्यांगों के लिए और अधिक ठोस योजनाएं बनाने की मांग भी रखी।

लाभार्थियों ने जताई खुशी

सहायक उपकरण पाने वाले लाभार्थियों ने सरकार और प्रशासन का आभार जताया। एक दृष्टिबाधित छात्र ने ब्रेल किट प्राप्त करने के बाद कहा कि इससे मेरी पढ़ाई आसान हो जाएगी। अब मैं बिना किसी पर निर्भर हुए अपनी शिक्षा जारी रख सकूंगा।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत अब तक जिले के सैकड़ों दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जा चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी दिव्यांग सहायक उपकरणों के अभाव में अपने दैनिक जीवन में पीछे न रह जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!