उत्तराखण्ड। 24 जुलाई। जनपद देहरादून के मोहंड के जंगल में डासना मंदिर के पास हरिद्वार के लिए जल लेने निकले कावड़ियों से उनकी मंशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया हम अपने देश की अमन शांति के लिए अपने घरों से भोले शंकर को खुश करने के लिए निकले और अभी हम जल लेकर केदारनाथ के मंदिर मत्था टेकने जाएंगे फिर वहां से अपने घरों के लिए निकलेंगे। सभी शिवभक्तों में खुशी देखते हुए एक दूसरे के अंदर ज़ज्बा पैदा होता हुआ।