
सहारनपुर न्यूज़:- जनपद सहारनपुर में भक्तों की भीड़ भाड़ को देखते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार उनको रास्ता दिखाने के लिए सड़कों पर खड़े नजर आए। विगत हो की जैसा कि आप सभी जानते हैं कावड़ यात्रा के दौरान कुछ मार्ग संपूर्ण रुप से बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ और सिर्फ शिव भक्त कावड़ियों ही आवागमन कर सकते हैं। मगर उसके बावजूद भी कुछ व्यक्ति शिव भक्त कावड़ियों के मार्ग से आवागमन कर रहे हैं उसी आवागमन को रोकने के लिए जनता को समझाते नजर आए एसपी सिटी राजेश कुमार वहीं एसपी सिटी ने जनता से निवेदन किया। कि बिना वजह घर से बाहर ना निकले यदि निकलना है तो शिव भक्त कावड़ियों का मार्ग छोड़ कर निकले उनके मार्ग से ना निकले ताकि शिव भक्तों की कावड़ यात्रा में रुकावट ना आए।