
कांधला कैराना बाईपास के गड्ढा युक्त मार्ग पैचिंग कार्य होने के एक माह पश्चात ही टूटकर जर्जर हो चुका है। जिस पर मार्ग से उड़ने वाली धूल व मार्ग के बीचों बीच गहरे गड्ढों से कांवड़ियों के साथ आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के पूर्वी यमुना छोटी नहर से लेकर नवीन सब्जी मंडी स्थल तक 5 वर्ष पूर्व नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन कुछ समय पश्चात मार्ग निर्माण में भारी गुणवत्ता की कमी होने पर मार्ग जर्जर होकर टूटना शुरू हो गया है। नगरवासियों ने प्रशासन में शासन से शीघ्र ही मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की है।