आवारा बंदरो के हमले से चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के हुरमंज़पुर गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक आवारा बंदर ने घर के आंगन में खेल रही चार वर्षीय मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। बंदर के काटने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने बिना समय गंवाए उसे कांधला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।घटना के अनुसार, गांव निवासी राजीव की चार वर्षीय पुत्री गुड़िया अपने घर के आंगन में खेल रही थी। अचानक एक आवारा बंदर वहां पहुंचा और बच्ची पर झपट पड़ा। बंदर ने गुड़िया के सिर पर काट लिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बंदर को वहां से भगाया।परिजनों ने घायल बच्ची को तुरंत कांधला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है। उन्होंने परिजनों को सलाह दी है कि बच्ची पर लगातार निगरानी रखें और आवारा जानवरों से सतर्क रहें।बच्ची के पिता राजीव ने बताया कि गांव में आवारा बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों पर खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान किया जाए।
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि बंदर के हमले से घायल बच्ची को समय पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया है और इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज मिलने से किसी भी गंभीर स्थिति से बचाव संभव हुआ है।गांव हुरमंज़पुर में इस घटना के बाद आवारा बंदरों का खौफ फैल गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने और गांव में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।