कैराना। सोमवार को राष्ट्र के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बे के मुख्य मार्ग पर गोल मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोतवाली कैराना के अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे, जबकि वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार मोतला ने में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी तथा संरक्षक महराब चौधरी व अब्दुल सत्तार एवं अतिथियों के कर-कमलों द्वारा संगठन कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रियासत अली ताबिश, ताराचंद सैनी, सुनील धीमान, यूसुफ त्यागी, मेहरबान अली कैरानवी, अंसार सिद्दीकी, एम. इकबाल हसन, डॉ. अज़मतुल्लाह, डॉ. सलीम फारूकी, सलीम चौधरी, अब्दुल सत्तार, अहसान सैफी, महताब शानू, सालिम अंसारी, सन्नी गर्ग, आशीष सैनी, डॉ. अरशद चौधरी, अलताफ चौधरी, दीपक बालान, वाजिद अली, इरफान चौधरी, फिरोज खान, पुनीत गोयल, नदीम चौधरी, फारूख-ए-आजम, शहनवाज मालिक, स्वदेश चौधरी, सुहैब खान, सलमान चौधरी, देवराज चौहान एवं पत्रकार संगठन कैराना के निवर्तमान अध्यक्ष संदीप इन्सां तथा इंजीनियर विनीत चौधरी, अनवार अली, इंतज़ार अंसारी, राहुल चौधरी, अर्श चौधरी, अभय चौहान, रुद्र चौधरी समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।