कैराना। स्थानीय मदरसा इशाअतुल इस्लाम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी कारी मोहम्मद साजिद खान ने निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में महराब चौधरी और अब्दुल सत्तार चौधरी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में रियासत अली ताबिश, अंसार सिद्दीकी, मेहरबान अली कैरानवी और संदीप इंसान शामिल हुए।
समारोह के दौरान मौलाना मोहम्मद सुफियान मिफ्ताही और सुधीर चौधरी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण बन गया। कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। मदरसा के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति से जुड़े प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
अंत में कारी मोहम्मद साजिद खान की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह में मौलाना मोहम्मद अजीम मिफ्ताही, शुऐब चौधरी, सरसेवक चंद्रोवाल, सभासद फिरोज खान, सभासद राशिद उर्फ लाला, पूर्व सभासद दानिश, पूर्व सभासद राशिद सिद्दीकी, बिलाल बागबान, मेहंदी हसन, जब्बार ठेकेदार व पत्रकार गण सुनील धीमान, यूसुफ त्यागी, एम. इकबाल हसन, डॉ. अज़मतुल्ला, डॉ. सलीम फारूकी, अलताफ चौधरी, दीपक बालान, वाजिद अली, पुनीत गोयल, फारूख-ए-आजम, स्वदेश चौधरी, डॉक्टर अनवारूल हक़, इंतज़ार अंसारी सहित सैकड़ों देशप्रेमियों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
