
अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहल्ला खेल निवासी अकरम पुत्र इस्लाम के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। इस कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान के तहत की गई।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और नियमित जांच के कारण ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में कांधला पुलिस सक्रिय भूमिका निभा रही है।