
किसानों के खेतों से लाखों के उपकरण चोरी, पुलिस जांच में जुटी
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे के सलेमपुर मार्ग और जन्त्र कॉलोनी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने किसानों के ट्यूबवेलों को निशाना बना डाला। चोरों ने आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेलों के ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत की कॉपर केबल, मोटर और अन्य उपकरण चोरी कर लिए।घटना का खुलासा तब हुआ जब किसान शाहरुख अपने खेत की सिंचाई करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि ट्यूबवेल का ताला टूटा हुआ है और उपकरण गायब हैं। इसके बाद अन्य किसानों ने भी अपने खेतों की जांच की तो कई जगहों पर चोरी की वारदात सामने आई।इस चोरी से अजय अग्रवाल, यामीन पुत्र सादिक, शाहरुख पुत्र साजिद, कलीम पुत्र खलील, शरीफ पुत्र बशीर, मेहरबान शाह पुत्र जमाल शाह, इश्तियाक पुत्र अशरफ और शादु पुत्र मकसूद समेत कई किसान प्रभावित हुए हैं। किसानों का कहना है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित किसानों की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।किसानों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
