
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, सैकड़ों मरीजों ने लिया लाभ
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। यह शिविर कैराना रोड स्थित पीएनबी बैंक के पीछे पार्क अस्पताल और जीटी रोड, गांव सिवाह (पानीपत) के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस विशेष शिविर में डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं वितरित कीं।
शिविर में डॉ. मोइनुद्दीन, डॉ. फुरकान, डॉ. महिमा और डॉ. मीर फाजिल सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। इसमें नेत्र जांच, ईसीजी, रक्तचाप (बीपी), ब्लड शुगर जैसी विभिन्न सामान्य व गंभीर बीमारियों की पड़ताल की गई। जांच के बाद सभी मरीजों को आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं।इस शिविर के मुख्य अतिथि अध्यक्ष पद प्रत्याशी मोबिन राणा थे, जबकि नौशाद मलिक ने संयोजक की भूमिका निभाई। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।मुख्य अतिथि मोबिन राणा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को समय पर और उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, जो आमतौर पर इनसे वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों की समय रहते जांच कर सही उपचार प्रदान किया जा सकता है। शिविर में सभी सेवाएं पूरी तरह निशुल्क रहीं।शिविर के दौरान नौशाद मलिक, दिलशाद, इंतजार राणा, डुड्डू राणा, नाजिम राणा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन के लिए आयोजकों और डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना की।