
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध चाकू के साथ युवक को किया गिरफ्तार
सफीक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे सतेंद्र पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम नाला, थाना कांधला को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस मामले में थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।