
पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे में कैराना मार्ग स्थित थाना कांधला के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने अपनी टीम के साथ किया।
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, वैध दस्तावेज साथ रखने और यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष सतीश कुमार और उनकी पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।