
साइबर सेवा केन्द्र की बड़ी कामयाबी पीड़ित को दिलाए ₹36,999 वापस
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र ने एक बार फिर अपनी तत्परता और तकनीकी दक्षता का शानदार उदाहरण पेश किया है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित को ₹36,999 की पूरी राशि वापस दिलाकर टीम ने जनता का विश्वास और मजबूत कर दिया है।जानकारी के अनुसार, नई बस्ती बड़ा बिजलीघर निवासी आरिफ पुत्र शौकत के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 06 जनवरी 2026 को ₹36,999 की रकम ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए उड़ा ली गई थी। पीड़ित द्वारा तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कांधला पर तैनात साइबर सेवा केन्द्र टीम ने त्वरित और तकनीकी कार्रवाई करते हुए रकम को ट्रेस कर पूरा धन वापस करा दिया।
पीड़ित आरिफ ने अपनी मेहनत की कमाई वापस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए साइबर सेवा केन्द्र कांधला टीम, क्षेत्राधिकारी कैराना और पुलिस अधीक्षक शामली का तहेदिल से आभार जताया।साइबर सेवा केन्द्र कांधला की यह सफलता इस बात का सबूत है कि यदि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो वह तुरंत शिकायत दर्ज कराकर अपनी राशि वापस पा सकता है।