WhatsApp-Image-2025-04-13-at-2.12.15-PM-1-scaled

 

नई दिल्ली, 18 दिसंबर फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देने वाली पहल #SundaysOnCycle ने अपने पहले साल में ही एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के तहत देश के लाखों लोग हर रविवार साइकिल चलाकर न केवल अपनी सेहत सुधार रहे हैं, बल्कि प्रदूषण कम करने और ऊर्जा बचाने का संदेश भी दे रहे हैं।

#SundaysOnCycle को प्रधानमंत्री के #FitIndiaMovement का एक प्रमुख हिस्सा माना जा रहा है। एक वर्ष के भीतर इस आंदोलन ने देशभर में खेल प्रेमियों, विद्यार्थियों, ऑफिस कर्मचारियों और आम नागरिकों को जोड़ा है। कई शहरों में प्रशासन और स्थानीय समुदायों ने साइकिल राइड्स का आयोजन कर लोगों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया है।

आगामी 21 दिसंबर 2025 को इस पहल का वार्षिक विशेष आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर के साइकिल प्रेमी एक साथ सड़क पर उतरेंगे। आयोजन का उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना है कि “स्वस्थ शरीर से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है।”

साइकिलिंग के इस जनआंदोलन ने यह साबित कर दिया है कि छोटी-छोटी आदतें — जैसे हर रविवार कुछ किलोमीटर साइकिल चलाना — समाज और देश दोनों के लिए बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!