181225ram-suthar-sr1

 

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के प्रख्यात आर्किटेक्ट और विश्वविख्यात मूर्तिकार राम सुतार जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अमित शाह ने कहा कि राम सुतार जी का निधन भारतीय कला और संस्कृति जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। अपनी अद्भुत रचनात्मकता और कला के माध्यम से उन्होंने भारत की गौरवशाली परंपरा को नई पहचान दी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी—उनकी कला प्रतिभा और समर्पण का जीवंत प्रतीक है।

गृह मंत्री ने अपने संदेश में कहा, “ईश्वर पुण्यात्मा राम सुतार जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवारजनों व प्रशंसकों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

राम सुतार जी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पद्म भूषण और पद्मश्री सम्मान से भी नवाज़ा गया था। उनकी कृतियाँ न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में भारतीय कला की महानता का संदेश देती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!