
शामली पुलिस की बड़ी सफलता: तेलंगाना मंदिर चोरी कांड का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर शामा का जीजा गिरफ्तार लाखों के आभूषण और नकदी बरामद
सदिक सिद्दीक़ी
शामली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तेलंगाना राज्य के एक मंदिर से चोरी हुए लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण और नकदी बरामद की है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हाल ही में मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात बदमाश समयदीन उर्फ शामा का करीबी बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि करीब दस दिन पहले शामली पुलिस ने इसी चोरी की घटना में शामिल कुख्यात बदमाश समयदीन उर्फ शामा को मुठभेड़ में ढेर किया था। अब उसके साथी की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी के इस मामले का बड़ा खुलासा हो गया है।एसपी एनपी सिंह के निर्देशन में कांधला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश समयदीन के साथी उस्मान निवासी मुस्तफाबाद, थाना कांधला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 26 तोले सोने के आभूषण और लगभग 3 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार बरामद किया गया माल तेलंगाना के एक मंदिर से चोरी किया गया था। पूछताछ में आरोपी उस्मान ने चौकाने वाला खुलासा किया उसने स्वीकार किया कि वह मुठभेड़ में मारे गए हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ शामा का जीजा है।
आरोपी ने बताया कि 8 दिसंबर को समयदीन ने उसे हरियाणा के करनाल बॉर्डर पर बुलाया था और चोरी किए गए आभूषण व नकदी उसे घर में छिपाने के लिए दी थी। इसके बाद उस्मान ने यह माल अपने घर में छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है।शामली पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी कांड का पर्दाफाश हुआ है और क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की एक और मिसाल कायम हुई है।