बिसरख पुलिस की कार्रवाई—नोट गिनने की मशीन, 5.75 लाख नकद और तीन ट्रॉली बैग बरामद, फर्जी दस्तावेज और दो गाड़ियाँ जब्त, ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश!
गौतमबुद्ध नगर। अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए थाना बिसरख पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोगुना पैसों का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।
गिरोह के सदस्य लोगों को निवेश पर दोगुना पैसा लौटाने का झांसा देकर ठगी करते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से नोट गिनने की मशीन, 06 मोबाइल फोन, तीन ट्रॉली बैग जिनमें नोटनुमा कागज़ की गड्डियाँ भरी थीं, ठगी से प्राप्त ₹5,75,000 नकद, घटना में प्रयुक्त 02 गाड़ियाँ, फर्जी दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अब तक कई लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये हड़प लिए थे। गिरोह बेहद सुनियोजित तरीके से काम करता था—एक आरोपी ग्राहक से संपर्क करता, दूसरा पैसों के आदान-प्रदान का झांसा देता और बाकी सदस्य नकली मुद्रा या नोटनुमा कागज़ दिखाकर विश्वास दिलाते थे।
थाना बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधों में लिप्त अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है, और जनहित में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।