नोएडा। नारकोटिक्स सेल व थाना सेक्टर-58 पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16.25 ग्राम एमडीएमए (MDMA) बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल नशे के सौदों में किया जा रहा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि उनके नेटवर्क व सप्लाई चैन के अन्य सदस्यों की जानकारी मिल सके। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी युवाओं को निशाना बनाकर नशे का कारोबार चलाते थे।
नोएडा पुलिस ने बताया कि शहर में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि इस तरह के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।