गाज़ियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹1,26,310 नगद, एक अवैध चाकू, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये चारों आरोपी क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और फरारी काट रहे थे। मुख्बिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कई स्थानों पर चोरी की वारदातें कबूल की हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही बरामद अवैध हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों का संबंध किसी बड़े गैंग से तो नहीं है।
पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्यवाही पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।