गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद महोदय द्वारा शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को बेहतर यातायात प्रबंधन और प्रभावी पर्यवेक्षण के उद्देश्य से बनवाए गए यातायात निरीक्षक (पंचम सब-जोन, मोहननगर) के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यह कार्यालय आधुनिक पोर्टा केबिन में तैयार किया गया है, जिसे मीटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत पुलिस विभाग को सहयोग स्वरूप निर्माण कराया है।
पुलिस आयुक्त द्वारा गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए पूरे यातायात विभाग को तीन जोन और नौ सब-जोन में पुनर्गठित किया गया है। जोन स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) और सब-जोन स्तर पर यातायात निरीक्षक को नामित किया गया है ताकि क्षेत्रीय स्तर पर कार्यप्रणाली अधिक संगठित रहे।
मोहननगर सब-जोन के यातायात निरीक्षक कार्यालय का निर्माण मीटा कंपनी के मुख्य गेट के सामने किया गया है। इस कार्यालय में आवश्यक फर्नीचर और सुविधाओं के साथ कर्मचारियों के लिए आराम एवं प्रशासनिक कार्यों के उपयोग की व्यवस्था भी है। उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने उपस्थित सभी यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे पूर्ण मनोयोग, तत्परता और प्रभावशीलता के साथ कार्य करते हुए गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सक्रिय रहें।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था/यातायात), पुलिस उपायुक्त-ट्रान्स हिण्डन जोन, पुलिस उपायुक्त-यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद, सभी सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात), समस्त यातायात निरीक्षक, थाना प्रभारी साहिबाबाद तथा मीटा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
गाजियाबाद पुलिस ने पुनः यह संकल्प दोहराया कि जिले में सुरक्षित, सुगम और अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वह कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरी तत्परता से कार्यरत रहेगी।