20251212_172310

 

सहारनपुर। आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को परिक्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) सहारनपुर श्री अभिषेक सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये नागरिकों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान आमजन ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याएं जैसे पुलिस कार्रवाई, जांच में देरी, भूमि विवाद, एवं स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में आ रही कठिनाइयों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।

डीआईजी ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सीधे तौर पर सुनना और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी शिकायत के समाधान में लापरवाही या विलंब कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान उपस्थित नागरिकों ने डीआईजी द्वारा की गई तत्पर सुनवाई और संवेदनशील रवैये के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिस अधिकारियों ने आमजन को भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!