
जलभराव से बढ़ी मुश्किलें, मोहल्ले वासियो ने किया प्रदर्शन अध्यक्ष बोले जल्द होगा समाधानग गली-गली पानी भरा, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा लोगों में बढ़ा आक्रोश
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में जलभराव और गंदगी की समस्या अब लोगों के लिए नासूर बन चुकी है। लंबे समय से सड़कों और गलियों में पानी जमा रहने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बरसात के मौसम में हालत और भी बदतर हो जाते हैं, जब गली का पानी घरों के अंदर तक पहुंच जाता है। बदबू और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप ने लोगों को बीमारियों के खतरे में डाल दिया है।मोहल्लेवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार पालिका अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने चुनाव के दौरान विकास के बड़े वादे किए थे, परंतु जमीनी हकीकत आज भी जस की तस है।लगातार बढ़ती परेशानी से त्रस्त स्थानीय निवासियों मुशाहिद, महबूब अली, नसीम राव सहित कई लोगों ने मोहल्ले में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द सफाई और नाली निर्माण की मांग की।
*इन्होने कहा*
इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने बताया कि संबंधित सड़क और नाली निर्माण का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, जिससे मोहल्लेवासियों को जलभराव और गंदगी से राहत मिल सके। अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि यह समस्या अब ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी और मोहल्ले को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में तेजी से काम शुरू होगा।