
अवैध हथियार संग युवक गिरफ्तार,पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कांधला पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक शामली के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में कांधला पुलिस टीम ने बुधवार को यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रवि कुमार उर्फ सुक्कड़ पुत्र ओम सिंह निवासी ग्राम चढ़ाव के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने यह हथियार कहां से प्राप्त किया।पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।थाना कांधला पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।