Oplus_131072

 

मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस ने अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एटीएम मशीनों को काटकर चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने इस गिरोह के 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ₹3,08,300 नकद, 5 अवैध शस्त्र और फर्जी नंबर प्लेट लगी चारपहिया गाड़ी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात करता था। रात के समय ये सदस्य सुनसान इलाकों में स्थित एटीएम को अपना निशाना बनाते थे। पहचान छिपाने के लिए इनमें से एक आरोपी बुर्का पहनकर एटीएम कक्ष में प्रवेश करता और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर देता था, ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें।

इसके बाद आरोपी एटीएम मशीन को गाड़ी से रस्सी के सहारे बांधकर झटके से उखाड़ लेते थे और पूरी मशीन को वाहन में लादकर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर गैस कटर से काट देते थे। मशीन के अंदर से नकदी निकालने के बाद आरोपी पैसे को आपस में बांट लेते थे।

मुरादाबाद पुलिस ने तकनीकी और फिजिकल सर्विलांस के माध्यम से गिरोह की पहचान की और योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस कार्रवाई से अपराधियों के मनोबल पर प्रभाव पड़ेगा और अपराध पर नियंत्रण के लिए इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!