नोएडा, फेस-1— थाना साइबर क्राइम व फेस-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग ऐप के जरिये लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त 7 लैपटॉप और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपित कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन गेम या बेटिंग ऐप पर “तेज लाभ” का लालच देकर ठगी करते थे। पीड़ितों से रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद ये आरोपी फ़ोन बंद कर देते थे। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर उन्हें नोएडा से दबोचा गया।
इसी कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक अन्य कॉल सेंटर का भी भंडाफोड़ किया, जो बेरोजगार युवाओं को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी या प्लेसमेंट दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। इस गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 1 लैपटॉप, 19 डेबिट कार्ड, 29 सिम कार्ड, 30 मोबाइल फोन, 172 वर्क कॉलिंग डाटा और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
डीसीपी नोएडा ने बताया कि यह गिरफ्तारी साइबर अपराध पर पुलिस की सक्रिय निगरानी और ठगी से जुड़ी शिकायतों पर तत्पर कार्रवाई का परिणाम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी कॉल पर नौकरी, इनाम या ऐप में पैसे कमाने के झांसे में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।