शामली। बुधवार, दिनांक 10 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जिलेभर से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई के दौरान श्री सिंह ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित क्षेत्राधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करना है।
एसपी एन.पी. सिंह ने बताया कि हर फरियादी को न्याय मिले, यह पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और सभी विभाग शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता बरतें।
इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। जनसुनवाई कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।