ग़ाज़ियाबाद। थाना लोनी पुलिस टीम ने महिला की हत्या के मामले का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल .32 बोर, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, बीते दिनों लोनी क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला प्रकाश में आया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर घटना से जुड़े दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। बरामद अवैध हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जबकि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में महिला की हत्या से जुड़ा रहस्य सुलझ गया है और आगे की जांच में अन्य संभावित पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।