Oplus_131072

 

ग़ाज़ियाबाद। ग़ाज़ियाबाद में साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो यस बैंक सिक्योरिटीज के नाम से फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम साहिल कपूर और हिमांशु महाजन हैं, दोनों अमृतसर (पंजाब) के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है।

थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट गाजियाबाद के अनुसार, वादी तेजपाल सिंह निवासी वसुन्धरा, इंदिरापुरम से आरोपियों ने फेसबुक और व्हाट्सअप के ज़रिए संपर्क कर ‘यस बैंक सिक्योरिटीज’ के नाम पर फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट WWW.YSTSVIP.COM के जरिए 4,96,58,725 रुपये की ठगी की। इस मामले में वादी ने 7 अप्रैल 2025 को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह पूरे देश में सक्रिय था। अभियुक्तों से पूछताछ और डिटेल की जांच के बाद छह राज्यों—महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली—की कुल 15 साइबर फ्रॉड की घटनाओं का भंडाफोड़ हुआ है, जिनमें 2.05 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस अब तक 87.69 लाख रुपये की रिकवरी करा चुकी है।

इन राज्यों में दर्ज मामलों में महाराष्ट्र के पुणे निवासी वैष्णव दहीभाटे, राजस्थान के जयपुर निवासी दिनेश शर्मा, तमिलनाडु के तिरुप्पुर निवासी शंकर गणेश, उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी अनुपम सिंह, दिल्ली और कर्नाटक के कई पीड़ित शामिल हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अमृतसर के एक होटल में नौकरी के दौरान साहिल कपूर की मुलाकात हिमांशु महाजन से हुई थी। दोनों ने मिलकर ‘साहिल एंटरप्राइजेज’ नाम से एक फर्जी फर्म बनाई और पंजाब एंड सिंध बैंक में चालू खाता खुलवाया। यह खाता उन्होंने अपने सहयोगी मुकेश नाम के व्यक्ति को दे रखा था जो इसमें फर्जी लेन-देन करवाता था। प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर साहिल और हिमांशु को कुल रकम का पाँच प्रतिशत कमीशन मिलता था। पुलिस अब इस गिरोह के तीसरे सदस्य मुकेश की तलाश में जुटी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में साहिल कपूर (उम्र 39 वर्ष) और हिमांशु महाजन (उम्र 28 वर्ष) दोनों 12वीं पास हैं और अमृतसर के ही निवासी हैं। गाजियाबाद साइबर थाना टीम ने यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के सहयोग से की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!