सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने तकनीक के ज़रिए एक बार फिर भरोसे की मिसाल पेश की है। सर्विलांस सेल द्वारा CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से 180 गुमशुदा मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹40 लाख बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहारनपुर के निर्देश पर प्रत्येक थाने में विशेष टीम गठित की गई। इन टीमों ने गुम हुए मोबाइल फ़ोन से जुड़ी शिकायतों को तत्परता से CEIR पोर्टल पर अपलोड किया और तकनीकी ट्रैकिंग प्रणाली के माध्यम से मोबाइल का लोकेशन नेटवर्क डिटेल्स हासिल कीं।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई, और 180 मोबाइल फ़ोन अपने असली मालिकों तक पहुंच गए। फ़ोन मिलने के साथ न केवल लोगों की कीमती वस्तुएं लौटीं, बल्कि उनकी यादें और पुलिस पर भरोसा भी वापस आया।
एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि तकनीक आधारित पुलिसिंग पुलिस कार्य का अहम हिस्सा बन चुकी है। गुम मोबाइल फ़ोन की बरामदगी न सिर्फ नागरिकों को राहत देती है, बल्कि पुलिस-जनसंपर्क को भी मज़बूत बनाती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि वह भविष्य में भी ऐसी तकनीकी पहल को बढ़ावा देकर जन-केंद्रित सेवाओं के स्तर को और ऊँचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।