शामली। जनपद शामली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना थानाभवन एवं थाना बाबरी पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात एक अंतरराज्यीय हिस्ट्रीशीटर अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारा गया अपराधी 50,000 रुपये का इनामी बदमाश था, जिसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, दोनों थानों की पुलिस टीम संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी, तभी संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। मृतक अपराधी पर कई संगीन मामले विभिन्न जिलों और राज्यों में दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उसके नेटवर्क और सप्लाई चेन से जुड़ी कड़ियों की भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक शामली ने कार्रवाई में शामिल टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है।