शामली। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में जनपद में चल रहे #OperationSavera अभियान के अंतर्गत थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा सोमवार को नशा-मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने युवाओं, महिलाओं और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा-मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि परिवार और समाज की खुशहाली पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। इसलिए हर व्यक्ति को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने और दूसरों को भी इसकी हानियों के बारे में बताने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिलेभर में लगातार ऐसे जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को गलत आदतों से बचाकर उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना है। उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने नशा छोड़ने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।