शामली। जनपद शामली में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत थाना कांधला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध 400 ग्राम चरस बरामद की है।
थाना कांधला पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की गहन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। “ऑपरेशन सवेरा” के तहत जनपद में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान युवाओं को नशे की लत से बचाने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होंगे।