IMG-20251207-WA0004

 

कैराना। औद्योगिक क्षेत्र में तीन दिन पूर्व युवती के साथ हुई अभद्रता और मारपीट की घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को गांव कण्डेला स्थित सचिवालय भवन में आयोजित पंचायत में ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में संचालित वेश्यावृत्ति के अड्डों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी शामली से मुलाकात कर इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि औद्योगिक क्षेत्र में कई स्थानों पर वेश्यावृत्ति के अड्डे खुलेआम संचालित हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन इन अड्डों को रोकने में अब तक नाकाम साबित हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं हुई तो कण्डेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा और जगनपुर के ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र में क्षेत्र की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई थी। विरोध करने पर युवती और उसके भाई की पिटाई भी की गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर विरोध जताया था। उस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।

कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर सेहटा निवासी आरोपी पवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, परंतु ग्रामीण अब भी पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। पंचायत में जगपाल प्रधान, एडवोकेट प्रेम चौहान, मास्टर अवनीश चौहान, मिंटू प्रधान, शीशपाल प्रधान, सूरज चौहान, रूपेश चौहान, विश्वास चौहान, राजकुमार चौहान, मोहित चौहान, नरेश चौहान, विकास चौहान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!