शामली। जनपद शामली के थाना झिंझाना पुलिस ने “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 263 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹2 करोड़ 52 लाख 60 हज़ार रुपये बताई जा रही है।
बरामदगी के दौरान पुलिस ने आरोपी से एक पिट्ठू बैग, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 50 पारदर्शी पाउच पिन्नी भी कब्जे में लिए हैं, जो स्मैक की पैकिंग और वितरण में उपयोग किए जाते थे।
झिंझाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है, जिससे नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में भी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
“ऑपरेशन सवेरा” के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में शामली पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग और छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समाज को नशे के ज़हर से मुक्त कराने के लिए इस तरह की कार्यवाही भविष्य में और तेज की जाएगी।