NDPS मामलों में ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ पर फोकस, नशे के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचेगी पुलिस
सहारनपुर। “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” — इसी संकल्प के साथ परिक्षेत्रीय स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर शुक्रवार, 05 दिसंबर को सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) श्री अभिषेक सिंह ने एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की।
बैठक में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जनपद के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। DIG अभिषेक सिंह ने बैठक में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि परिक्षेत्र के सभी जनपद “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि—
- नशीले पदार्थों के निर्माताओं, तस्करों, सप्लायरों और पैडलरों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई की जाए।
- फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक एक्शन के जरिये नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए।
- NDPS Act के मामलों की गहन समीक्षा कर “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत दोषियों को अधिकतम सजा दिलाई जाए।
- नशे से अर्जित अवैध संपत्ति को चिन्हित कर धारा 68-F के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई कराई जाए।
- साथ ही PITNDPS Act के तहत मुख्य किंगपिन्स के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं।
DIG ने यह भी निर्देश दिया कि नशा-मुक्त समाज की दिशा में पुलिस के प्रयास तभी सार्थक होंगे जब इसमें समाज की सक्रिय भागीदारी होगी। इसके लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों और विभिन्न सामाजिक वर्गों में विशेष जनजागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा,
“नशा न केवल युवा शक्ति का ह्रास करता है, बल्कि समाज की प्रगति में भी सबसे बड़ी बाधा है। पुलिस और समाज मिलकर ही इस चुनौती का स्थायी समाधान कर सकते हैं।”
परिक्षेत्रीय स्तर पर यह पहल अब मिशन मोड में संचालित की जाएगी, ताकि नशे के जाल से युवाओं को मुक्त कर स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके।