शामली। आज दिनांक 05 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन0 पी0 सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय, शामली में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी फरियादियों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी समस्याओं के त्वरित, निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हर शिकायत का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाना चाहिए ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो।
एसपी शामली ने समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षकों और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता जनता की समस्या का समाधान करना और न्याय सुनिश्चित करना है।
जनसुनवाई के दौरान आए फरियादियों ने जनसुनवाई व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम जनता की आवाज सीधे उच्च अधिकारी तक पहुंचती है और समस्याओं का समाधान शीघ्र होता है।