IMG-20251204-WA0016

 

कैराना। भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता व कैराना लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने गुरुवार दोपहर औद्योगिक क्षेत्र कण्डेला में स्थित चौहान मोटर्स एंड स्पेयर पार्ट्स का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अनिल चौहान विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि चौहान मोटर्स एंड स्पेयर पार्ट्स का उद्घाटन औद्योगिक क्षेत्र के विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस नई सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्थानीय उद्योग व रोजगार को प्रोत्साहित करें।

कार्यक्रम में मंच पर योगी डॉ. गौतमनाथ, निकेता पेपर मिल के एमडी अशोक बंसल, आईआईए शामली चेयरमैन अंकित गोयल, करियर व्हील के एमडी आशीष जैन व आलोक जैन, तथा चौहान मोटर्स एंड स्पेयर पार्ट्स के स्वामी जशबीर चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।

इसके अलावा अनुज रावल एडवोकेट, भाजपा कैराना मंडलाध्यक्ष अतुल मित्तल, कण्डेला भाजपा मंडलाध्यक्ष एडवोकेट नेत्रपाल चौहान, हरिशाम, विशाल गुप्ता, एडवोकेट प्रेम चौहान, हरपाल भूरा, प्रताप जगनपुर, नरेन्द्र चौहान, बिजेन्द्र शेखूपुरा, रजनीश चौहान, अवनीश चौहान, सुमित, अमित, विक्की समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में संस्थान के स्वामी जशबीर चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले मोटर पार्ट्स और सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे क्षेत्र में तकनीकी सेवाओं का विस्तार हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!